India vs Afghanistan Test: Ishant Sharma clean bowled Javed Ahmadi | वनइंडिया हिंदी

2018-06-15 105

Ishant Sharma is on Fire, gets first wicket of the match. It was Good Length delivery at a speed of 139ks. Ball turned back from outside off, hit the middle stump. Ishant did a deadpan celebration. His county Form continues in this match also.

अफगानिस्तान के खिलाफ इशांत शर्मा कहर बनकर टूट पड़े हैं. इशांत शर्मा के खाते में पहला विकेट. इशांत शर्मा ने बल्लेबाज जावेद अहमदी को बोल्ड किया. इशांत की ये गेंद 139 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी. गुड लेंथ गेंद थी, जावेद समझ नहीं पाए और गेंद ने मिडिल स्टंप को उखाड़ दिया. जावेद अहमदी अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 1 रन ही बना सके.